आप भी चाहते हैं फ्री वॉइस कॉल के साथ 4जी डेटा, तो यह प्लान हैं शानदार -सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Friday, July 14, 2017

आप भी चाहते हैं फ्री वॉइस कॉल के साथ 4जी डेटा, तो यह प्लान हैं शानदार -सौरभ कुमार श्रीवास्तव

आप भी चाहते हैं फ्री वॉइस कॉल के साथ 4जी डेटा, तो यह प्लान हैं शानदार -सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

रिलायंस जियो ने फिर से अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव किया है ताकि अपने ग्राहकों को और ज्यादा फायदा दे सके। यह प्लान तब आए हैं जब जियो का धन धना धन ऑफर खत्म होने वाला है। इसके नए प्लान अब भी एयरटेल, वोडाफोन और आयडिया के लिए चुनौती हैं। बाजार में जियो को टक्कर देने के लिए दूसरी कंपनियों ने भी इसी तरह के प्लान पेश किए हैं। हम आपको बताते हैं कि जियो के अलावा एयरटेल और अन्य कंपनियों के वो प्लान जो देंगे कम में ज्यादा का फायदा।
रिलायंस जियो
309: इस प्लान के माध्यम से यूजर को अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस के आलाव 56 दिनों तक रोज 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा।
349: अनलिमिटेड कॉलिंग/एसएमएस के साथ 20 जीबी डेटा 56 दिनों के लिए।
399: अनलिमिटेड कॉलिंग/एसएमएस के साथ रोज 1 जीबी डेटा 84 दिनों तक।
599: अनलिमिटेड कॉलिंग/एसएमएस के साथ रोज 2 जीबी डेटा 56 दिनों तक।
एयरटेल
244: एयरटेल से एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉल्स, 1 जीबी डेटा हर रोज 70 दिनों तक
399: अनलिमिटेड कॉल्स, 1 जीबी डेटा रोज 56 दिनों तक
349: अनलिमिटेड कॉल्स, 1 जीबी डेटा रोज 28 दिनों तक
549: अनलिमिटेड कॉल्स, 1.25 जीबी डेटा रोज 4जी हैंडसेट में 28 दिनों तक
वोडाफोन
257: अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी 3जी/4जी डेटा 28 दिनों के लिए
352: अनलिमिटेड कॉल, 1 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए
आयडिया
347: अनलिमिटेड कॉल, 1 जीबी डेटा 70 दिनों के लिए
बीएसएनएल

333: 3 जीबी जेटा हर रोज 90 दिनों के लिए, कोई कॉल और एसएमएस नहीं
444: 4 जीबी जेटा हर रोज 90 दिनों के लिए, कोई कॉल और एसएमएस नहीं
666: अनलिमिटेड कॉल्स और 2 जीबी डेटा हर रोज 60 दिनों तक