5जी सर्विस जल्द, महज़ 2 सेकन्ड में डाउनलोड हो जाएगी मूवी | सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Tuesday, April 11, 2017

5जी सर्विस जल्द, महज़ 2 सेकन्ड में डाउनलोड हो जाएगी मूवी | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

 5जी सर्विस जल्द, महज़ 2 सेकन्ड में डाउनलोड हो जाएगी मूवी | सौरभ कुमार श्रीवास्तव 
देश में 5जी टेलीकॉम टेक्नोलॉजी जल्द लांच होने वाली है। 5जी कनेक्टिविटी वाले मोबाइल फोन से 800 एमबी तक की फाइल महज 1 सेकन्ड में डाउनलोड की जा सकेगी।
फिलहला 4जी कनेक्टिविटी वाले मोबाइल गैजेट्स से इतनी ही एमबी की फाइल डाउनलोड करने में 40 सेकन्ड लग जाते हैं। जाहिर है, 5जी टेक्नोलॉजी 40 गुना तेज काम करेगा।
मतलब यह कि यह टेक्नोलॉजी आने के बाद यूजर को कोई भी फीचर-फिल्म डाउनलोड करने में महज 2 सेकन्ड लगेंगे। हिन्दी फिल्में अमूमन 1,500 एमबी की होती हैं, जिसे डाउनलोड करने में 3जी सर्विस इस्तेमाल करने वालों को 80 सेकन्ड लगते हैं।
प्रयास तेज
यूरोपियन टेलीकम्युनिकेशंस स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूट के महानिदेशक लुई जॉर्ज रोमेरो ने बताया कि उनकी संस्था ने दुनिया को जीएसएम सेवाएं दीं। अब भारत में 5जी टेक्नोलॉजी लाने का प्रयास किया जा रहा है।