व्हाट्सएप के यूजर्स जल्द ही बदल सकेंगे नंबर, कर सकेंगे लाइव लोकेशन शेयर | सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Tuesday, April 18, 2017

व्हाट्सएप के यूजर्स जल्द ही बदल सकेंगे नंबर, कर सकेंगे लाइव लोकेशन शेयर | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

 व्हाट्सएप के यूजर्स जल्द ही बदल सकेंगे नंबर, कर सकेंगे लाइव लोकेशन शेयर | सौरभ कुमार श्रीवास्तव 
फेसबुक की स्वामित्व वाली व्हाट्सएप जल्द ही यूजर को अपने मोबाइल नंबर बदलने के साथ ही लाइव लोकेशन को शेयर करने की सुविधा भी दे सकती है। यह जानकारी WABetaInfo ने देते हुए इसके साथ एक तस्वीर भी साझा की है।

विंडोज फोन यूजर्स के बीटा वर्जन 2.17.130 में इस नए फीचर को WABetaInfo ने खोजा है। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को न केवल नंबर बदलने देती है, बल्कि चैट और ग्रुप डेटा खोए बिना नंबर बदलाव के बारे में कॉन्टेक्ट्स को भी नोटिफिकेशन देती है।
इस फीचर के लिए आप तीन विकल्प चुन सकते हैं। अपने सभी कॉन्टेक्ट्स के साथ नए नंबर को साझा करें, या आप केवल उन कॉन्टेक्ट्स के साथ नंबर को साझा कर सकते हैं, जिनसे आप चैट करते हैं। आप यह भी तय कर सकते हैं कि आप अपने किसी भी कॉन्टेक्ट को अपने नए नंबर के बारे में नहीं बताएं।
आप जिस विकल्प को चुनते हों, उसके बाद यह फीचर आपके सभी ग्रुप्स को अपने आप नोटिफिकेशन्स भेजेगा। हालांकि, इस नए फीचर को लाॉन्च करने के लिए समय सीमा को तय नहीं किया गया है। लाइव लोकेशन शेयरिंग की सुविधा, जिसे हाल ही में फेसबुक और गूगल ने शुरू किया था वह जल्द ही व्हाट्सएप में भी आ सकती है।