अब facebook से मनपसंद खाना भी कर सकेंगे ऑर्डर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Sunday, May 21, 2017

अब facebook से मनपसंद खाना भी कर सकेंगे ऑर्डर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

अब facebook से मनपसंद खाना भी कर सकेंगे ऑर्डर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

फेसबुक अपने यूजर्स को एक और सुविधा देने जा रहा है। आने वाले दिनों में सीधे फेसबुक एप का इस्तेमाल करते हुए खाना ऑर्डर करना संभव हो सकेगा।
ऑर्डर के लिए यूजर को किसी रेस्टोरेंट के एप या वेबसाइट पर नहीं जाना पड़ेगा। फेसबुक ने पिछले साल अक्टूबर में इस दिशा में कदम उठाते हुए डिलीवरी डॉट कॉम और स्लाइस से गठजोड़ किया था।
इसी गठजोड़ के जरिये यूजर को खाना ऑर्डर करने की सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि फेसबुक बहुत तेजी से बढ़ती हुई सोशल साइट है। इस पर हर महीने करीब दो अरब एक्टिव यूजर रहते हैं।
दुनिया के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध वाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर भी फेसबुक के ही अधीन हैं। ऐसे में यह नई सुविधा फेसबुक के एक्टिव यूजर्स की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
हालांकि अभी यह सुविधा अमेरिका में कुछ सीमित लोगों को ही मिलेगी। भविष्य में इसका विस्तार किए जाने की उम्मीद है।