FB यूजर्स की संख्या पहुंची 2 अरब के निकट, पहली तिमाही में कमाए 3 अरब डॉलर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Tuesday, May 9, 2017

FB यूजर्स की संख्या पहुंची 2 अरब के निकट, पहली तिमाही में कमाए 3 अरब डॉलर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के साल दर साल लाभ में 76 फीसद की बढ़ोतरी हो रही है। साल 2017 की पहली तिमाही में फेसबुक ने 3 अरब डॉलर की कमाई की है। आपको बता दें, फेसबुक को 1.94 अरब यूजर्स से 8.03 अरब डॉलर का रेवन्यू मिला है।
इस रेवन्यू में 85 फीसद योगदान मोबाइल विज्ञापनों का है। वहीं, बीते साल जुलाई से दिसंबर तक की अवधि में कंपनी के यूजर्स की संख्या 1.86 अरब थी, जिसके चलते कंपनी के रेवन्यू में हर साल 49 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। बीते वर्ष की समान अवधि में कंपनी की वृद्धी दर में 4.3 फीसद तक की बढ़ोतरी देखी गई है।
ये कहा जकरबर्ग ने
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने एक बयान में कहा, “हमारी 2017 की शुरुआत अच्छी हुई है। इस मजबूत वैश्विक समुदाय के समर्थन के लिए हमारी ओर से नए-नए प्रकार के उपकरणों की तलाश जारी है।”
इससे पहले आए आंकड़ों में फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनदाताओं का आंकड़ा 50 लाख पार होने का दावा किया था। इस मामले में भारत उसके लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में है। फेसबुक ने एक बयान में कहा कि दुनियाभर में फेसबुक पर विज्ञापन देने वालों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है। इनमें तीन प्रमुख खंड ई-कॉमर्स, मनोरंजन और रिटेल क्षेत्र हैं। कंपनी ने कहा कि इन सक्रिय विज्ञापन देने वालों में से 75 फीसदी अमेरिका से बाहर के हैं।
भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में शामिल: 
फेसबुक ने कहा कि इस मामले में सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में भारत, थाइलैंड, ब्राजील, मेक्सिको और आर्जेन्टीना हैं। साल दर साल वृद्धि के हिसाब से पांच शीर्ष देशों में अमेरिका, ब्राजील, थाइलैंड,