Nokia 3310 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत भी है 3310 रुपए - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Tuesday, May 16, 2017

Nokia 3310 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत भी है 3310 रुपए - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

Nokia 3310 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत भी है 3310 रुपए - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

जिस फोन ने लाखों दिलों पर राज किया वो आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 3310 बाजार में पेश कर दिया है और यह 18 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की खास बात यह है कि इसकी कीमत भी कंपनी ने 3310 रुपए ही रखी गई है।
नोकिया 3310 फोन 4 कलर वेरिएंट में पेश होंगे- वार्म रेड और येलो कलर ग्लॉस फिनिश के साथ जबकि डार्क ब्लू और ग्रे कलर मैट फिनिश के साथ उपलब्ध होंगे।
एचएमडी ग्लोबल के भारत के वाइस प्रेसिडेंट, अजय मेहता ने बताया कि, “एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन बातें करें, टेस्ट्स सेंड करें, फोटो खींचे, अपनी जेब में में आसानी से फिट हो जाने वाले फोन में FM रेडियो और MP3 का आनंद लें। नए अवतार वाला नोकिया 3310 आपके चहरे पर मुस्कान भरने आ गया है। इसमें वो सब है जो आपको याद है, हालाँकि इसे एक मॉडर्न ट्विस्ट के साथ फिर से पेश किया गया है। तो अगर आपको एक शानदार बैटरी लाइफ वाला फीचर फ़ोन चाहिए तो नोकिया 3310 भारत में एक बार फिर से आ गया है।
यह खास फीचर होंगे शामिल:
नोकिया 3310 फोन के स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो, 2G सपोर्ट फीचर फोन ड्यूल-बैंड 900/1800MHz के साथ, ड्यूल सिम वेरिएंट में मिलेगा। फोन मजे दोनों ही सिम माइक्रो होने चाहिए। इसके अलावा नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन QVGA 240×320 पिक्सल है।
कनेक्टिविटी के लिए, नोकिया 3310 में माइक्रो USB, 3.5mm AV कनेक्टर, ब्लूटूथ 3.0 के साथ SLAM दिया गया है। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन में 32GB तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेगा। नोकिया ने दावा किया है कि डिवाइस 25.3 दिन का स्टैंडबाय टाइम और , लगभग 22.1 घंटे का टॉक टाइम देगी।