'ट्यूबलाइट' की हालत खराब, तीन दिनों में इससे डबल कमा चुकी थी 'बाहुबली 2' - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Monday, June 26, 2017

'ट्यूबलाइट' की हालत खराब, तीन दिनों में इससे डबल कमा चुकी थी 'बाहुबली 2' - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

'ट्यूबलाइट' की हालत खराब, तीन दिनों में इससे डबल कमा चुकी थी 'बाहुबली 2' - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' टिकट खिड़की पर बेहतर स्थिति में नहीं आ पा रही है। लग रहा था संडे को यह अच्छी कमाई कर लेगी, लेकिन एेसा हो नहीं पाया।
शुक्रवार से जो इसने 21 करोड़ की रेंज पकड़ी है, वहीं संडे तक कायम रही। संडे को भी इसे लगभग इतनी ही रकम हासिल हुई। शनिवार की कमाई 21.17 करोड़ रही थी। शुक्रवार को इसे 21.15 करोड़ मिले थे। तीन दिन की कुल कमाई 64 करोड़ के करीब है।
तय हो गया है कि यह फिल्म वीकेंड पर 'बाहुबली 2' की बराबरी तो दूर आधा भी नहीं कमा पाई है। हिंदी वाली 'बाहुबली 2' ने 128 करोड़ की रकम पहले वीकेंड पर ही कमा ली थी। सलमान की फिल्म को थोड़ा लंबा वीकेंड मिल रहा है क्योंकि सोमवार को भी ईद की छुट्टी है।
जानकार मान रहे थे कि इसे 30 करोड़ रुपए पहले दिन मिलना चाहिए थे। कमजोर फिल्म और खराब प्रचार से एेसा हो नहीं पाया।
बता दें कि सलमान खान की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' थी, जिसने 40.35 करोड़ पहले दिन कमाए थे। उनकी पिछली रिलीज 'सुल्तान' ने शुरूआती दिन 36.54 करोड़ की रकम हासिल की थी।
'ट्यूबलाइट' को इंडिया के बाहर करीब 1000 थियेटर मिले। भारत में ये फिल्म 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई। भारत और चीन के बीच युद्ध के दौरान की इस इमोशनल कहानी में सलमान खान, लक्ष्मण सिंह बिष्ट के किरदार में हैं जबकि उनके रियल लाइफ ब्रदर सोहेल खान ने भरत सिंह बिष्ट की भूमिका निभाई है।