जियो को अपने बंडल ऑफर्स से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया यूं देंगे टक्कर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Monday, August 28, 2017

जियो को अपने बंडल ऑफर्स से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया यूं देंगे टक्कर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

जियो को अपने बंडल ऑफर्स से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया यूं देंगे टक्कर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

रिलायंस जियो अपने 4जी फीचर फोन के साथ ग्राहकों को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कंपनी यूजर्स को और भी ज्यादा सस्ते प्लान्स देने की तैयारी कर रही है। ग्राहकों को जोड़ने की इस कोशिश में जियो को एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया से टक्कर मिल सकती है। ये तीनों कंपनियां सितंबर से अपने नए ऑफर ग्राहकों के लिए लाएंगी।
भारती एयरटेल लॉन्च करेगी VoLTE सर्विस -
हाल ही में मुंबई के एक यूजर ने दावा किया था कि उसे उसके श्याओमी डिवाइस पर एयरटेल VoLTE सर्विस मिल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है। एयरटेल ने पहले ही घोषणा कर दी है कि पूरे देश में लॉन्चिंग से पहले इस सर्विस को कुछ शहरों में लाइव किया जाएगा। खबरों की मानें तो कुछ चुनिंदा शहरों में इसे सितंबर से लाइव किया जाएगा।
2,500 रुपये का 4जी स्मार्टफोन लाएगी भारती एयरटेल -
रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए कंपनी 2,500 रुपए की कीमत में 4जी हैंडसेट पेश कर सकती है। इसे अगले महीने दिवाली के आस-पास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एयरटेल का 4जी हैंडसेट एंड्रॉयड पर काम करेगा। इसके साथ ही कई बंडल ऑफर भी दिए जाएंगे।

वोडाफोन और आइडिया देंगे बंडल ऑफर -
देश की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी, स्मार्टफोन कंपनियों के साथ साझेदारी कर बंडल ऑफर्स उपलब्ध करा रही हैं। उदाहरण के लिए, वोडाफोन ने एचएमडी ग्लोबल के साथ करार किया है। नोकिया का फोन खरीदने वाले यूजर्स को 9 जीबी डाटा दिया जा रहा है। जबकि आइडिया ने वीवो के साथ साझेदारी कर फ्री डाटा देने का एलान किया है। वहीं, ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया, जियो को टक्कर देने के लिए अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत को 30 फीसद तक कम कर सकते हैं।