वॉट्सऐप पर 'दोस्‍तों' के भेजे वेबलिंक से रहें सावधान - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Tuesday, August 29, 2017

वॉट्सऐप पर 'दोस्‍तों' के भेजे वेबलिंक से रहें सावधान - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

वॉट्सऐप पर 'दोस्‍तों' के भेजे वेबलिंक से रहें सावधान - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

अगर आप भी वॉट्सऐप पर दोस्‍तों द्वारा भेजी गई लिंक्‍स पर आंख बंद कर क्लिक करते हैं तो सावधान हो जाइए। व्‍हाट्ऐप यूजर्स को एक नई धोखेबाजी का शिकार बना है जो यूजर्स के व्‍यक्‍तिगत जानकारियों को सार्वजनिक करता है।

रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप पर आपके दोस्‍त की तरफ से एक लिंक आएगा लेकिन यह आपको डिस्‍काउंट पेज पर ले जाएगा और आपके व्‍यक्‍तिगत विवरण को पूछेगा।
इसे पूरा करते ही यूजर्स फेक वेबसाइट पर चले जाएंगे जहां फोन में मालवेयर का प्रवेश होगा और यहां से सभी गुप्‍त इंफार्मेशन लीक हो जाएगा।
वॉट्सऐप की लोकप्रियता हाल के वर्षों में काफी अधिक हो गयी है। अभी करीब एक बिलियन यूजर्स हैं जो इस स्‍कैम के शिकार का लक्ष्‍य है।
इंटरनेट सिक्‍योरिटी व एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर कंपनी, कास्‍पर्सिकी लैब के प्रमुख सिक्‍योरिटी रिसर्चर, डेविड एम ने कहा, यह स्‍कैम ढेर सारी भाषाओं में ऑपरेट करता है।
इस मैसेज में यूजर्स को 10 कंटैक्‍ट को मैसेज फारवर्ड करने को कहा जाता है जिससे वे प्रमोशन प्राप्‍त करते हैं।