2500 रुपए में 4जी स्मार्टफोन लाने जा रहा है एयरटेल, जानें कब मिलेगा - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Monday, September 11, 2017

2500 रुपए में 4जी स्मार्टफोन लाने जा रहा है एयरटेल, जानें कब मिलेगा - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

2500 रुपए में 4जी स्मार्टफोन लाने जा रहा है एयरटेल, जानें कब मिलेगा - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल 2500-2700 रुपए में 4जी स्मार्टफोन लाने जा रही है। कहा जा रहा है कि दिवाली तक एयरटेल मोबाइल फोन्स को बाजार में उतारना चाहती है। इसके लिए मोबाइल हैंडसेट मेकर्स के साथ कंपनी बातचीत कर रही है।
रिलायंस Jio के 1500 रुपए वाले बेसिक फोन के जवाब में एयरटेल यह पहल करने जा रही है। कंपनी का मानना है कि 4जी फीचर फोन की जगह फुली स्मार्टफोन लेने के लिए लोग थोड़ा और पैसा खर्च करने से नहीं हिचकेंगे। कंपनी की इस पहल को रिलायंस जियो को टक्कर देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, जिसने 1500 रुपए के फोन की बुकिंग हाल में शुरू की।
मुकेश अंबानी ने इस फीचर फोन की लॉन्चिंग के समय कहा था कि फोन को वापस करने पर तीन साल के बाद 1500 रुपए लोगों को वापस कर दिए जाएंगे। इस तरह से यह फोन लोगों को फ्री में मिल रहा है। रिलांयस जियो ने 4जी फीचर फोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू की थी और नवरात्रों से इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
सूत्रों के अनुसार, एयरटेल का 4जी स्मार्टफोन दिवाली से पहले बाजार में आ सकता है। इसमें एयरटेल का 4जी कनेक्शन होगा तथा बड़ी संख्या में ग्राहकों को रिझाने के लिए आकर्षक डेटा व वायस प्लान भी लाएगी। बताया जा रहा है कि प्रस्तावित डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन में चार ईंच का डिस्प्ले, डुअल कैमारा, वोल्टी कालिंग, एक जीबी रैम और लंबी चलने वाली बैट्री होगी। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि इसकी बुकिंग कब से शुरू होगी।
हालांकि, एयरटेल की ओर से इस बारे में किसी तरह का कमेंट करने से मना कर दिया गया। एयरटेल के प्रवक्‍ता ने कहा कि पॉलिसी के मुताबिक हम अभी इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते हैं।