खुल जा सिमसिम की जगह मुस्कुराकर खोलेगा 'अलीबाबा' दरवाजा - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Wednesday, September 6, 2017

खुल जा सिमसिम की जगह मुस्कुराकर खोलेगा 'अलीबाबा' दरवाजा - सौरभ कुमार श्रीवास्तव


पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही देश में ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। लेकिन, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए यूजर्स को OTP यानी वन टाइम पासवर्ड की जरुरत पड़ती है। जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है। अब ये बदलने वाला है क्योंकि ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने ग्राहकों को नई सर्विस की शुरुआत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अलीबाबा के ग्राहक मुस्कुरा कर भुगतान कर पाएंगे।


अलीबाबा ने पेश की Smile To Pay सर्विस -
इस सर्विस को चीन के हांगझोउ जिले में पेश किया गया है। इस सर्विस को alipay ऑनलाइन पेमेंट और alipay वॉलेट ऐप के साथ जोड़ा गया है। इसमें ग्राहक के चेहरे से ही भुगतान हो जाएगा और OTP की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए एक सेल्फ सर्विस कैमरा दिया जाएगा। जिसमें देखकर ग्राहक को मुस्कुराना होगा।


ऐसे करने से पेमेंट हो जाएगा। आपको बता दें कि यह एक 3D कैमरा होगा। इसके साथ ही यहां फोन नंबर वेरिफिकेशन विकल्प भी मौजूद होगा।
इसे alipay ऑनलाइन पेमेंट और alipay वॉलेट ऐप को ऐपल पे से जोड़ा गया है। ऐसे में ग्राहकों को alipay पर रजिस्टर करना होगा। इस सर्विस का फायदा केवल वही ग्राहक उठा पाएंगे, जिन्होंने इस पर रजिस्ट्रेशन किया होगा। आपको बता दें कि इस सर्विस को KFC के लिए पेश किया गया है।