बिना इंटरनेट के चला सकते हैं व्हाट्सएप, जानें क्या करना होगा - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Wednesday, October 11, 2017

बिना इंटरनेट के चला सकते हैं व्हाट्सएप, जानें क्या करना होगा - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

new-launches-you-can-use-whatsapp-without-internet-lets-know-about-it

आज-कल व्हाट्सएप लोगों की आम जरूरत का हिस्सा बन गया है। मैसेज, फोटो या वीडियो भेजना हो, ज्यादातर लोग स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं। मगर, कई बार ऐसी स्थिति होती है कि आप जिस जगह पर होते हैं, वहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं मिल पाती है।
ऐसे में उन लोगों को ज्यादा परेशानी होती है, जिनके कई काम व्हाट्सएप से ही होते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिना इंटरनेट के भी आप व्हाट्सएप को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको चैट सिम लेनी होगी। चैटसिम सभी स्मार्टफोन पर काम करती है।
इसे माइक्रो और नैनो कार्ड स्लॉट में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार्ड की मदद से आप बिना इंटरनेट के मैसेज भेज सकते हैं। इसमें डाटा रोमिंग की चिंता करने की भी जरूरत नहीं होगी।
यहां से खरीदें सिम
चैटसिम खरीदने के लिए सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.chatsim.com पर जाना होगा। वहां Buy Sim पर क्लिक करें। इसके बाद साइट पर बताए जा रहे स्टेप्स फॉलो करें और सिम का ऑर्डर प्लेस करें। इसके अलावा अमेजन से भी इस सिम को खरीदा जा सकता है।
कीमत है ज्यादा
भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सिम की कीमत करीब 950 रुपए सालाना है। इसके अलावा फ्री में मैसेज और इमोजीस यूज करने के लिए 950 रुपए और चुकाने होंगे। एमेजन पर यह सिम आपको 1,999 रुपए में मिलेगी। चैटसिम से आप व्हाट्सएप, मैसेंजर, वीचैट, हाइक का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के कर सकेंगे। इस तरह का यह पहला सिम कार्ड है।