भारत में बढ़े ऑनलाइन शोषण के मामले, मुंबई पहले और दिल्ली दूसरे स्थान पर - Expert Hindi News

Hot

Friday, October 6, 2017

भारत में बढ़े ऑनलाइन शोषण के मामले, मुंबई पहले और दिल्ली दूसरे स्थान पर

tech-number-of-online-harassment-high-in-india-mumbai-tops-the-list-says-study

इंटरनेट पर बढ़ती निर्भरता और सोशल मीडिया के व्यापक होते दायरे से लोगों को सहूलियत तो मिल ही रही है लेकिन अब वे इसकी समस्याओं से भी प्रभावित हो रहे हैं। भारत में इंटरनेट पर लोगों का शोषण और उनके साथ धोखाधड़ी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
बुधवार को यह दावा ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी फर्म नॉर्टन बाय सिमेनटेक ने अपनी रिपोर्ट में किया है। उसके अनुसार ऑनलाइन शोषण के मामले में मुंबई पहले स्थान पर है। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः दिल्ली और हैदराबाद हैं। वहीं 51 फीसद पीड़ितों के साथ धौंसपट्टी जमाने में दिल्ली शीर्ष पर है।
ऑनलाइन शोषण में सबसे ज्यादा अपमान के मामले हैं जो 63 प्रतिशत हैं वहीं गलत तरीके से गॉसिप करने और अफवाह फैलाने के 59 प्रतिशत मामले हैं। आश्चर्यजनक रूप से दिमागी अक्षमता वाले और 87 प्रतिशत जबकि वजन को लेकर परेशान रहने वाले 77 प्रतिशत लोग इस तरह के ऑनलाइन शोषण के शिकार हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार 40 साल से कम उम्र को लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं ज्यादा होती हैं। नॉर्टन सीमनटेक के कंट्री मैनेजर रितेश चोपड़ा के अनुसार जो आंकड़े सामने आएं हैं उनमें 45 प्रतिशत मामले में मारपीट की धमकी दी जाती है वहीं सायबर बुलिंग के 44 प्रतिशत मामले हैं।