आधार वेरिफाइड है तो अब एक माह में बुक करें 12 रेल टिकट - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Friday, November 3, 2017

आधार वेरिफाइड है तो अब एक माह में बुक करें 12 रेल टिकट - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

tech-aadhaar-verified-passengers-can-now-book-12-railway-tickets-a-month

आधार कार्ड है तो अब आपके लिए रेल यात्रा करना और आसान हो जाएगा। आईआरसीटीसी ने रेल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन करने पर 1 महीने के अंदर 12 टिकट बुक कराने की छूट दे दी है। अब तक आधार वेरिफिकेशन कराने पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग में संख्या 6 थी।
आईआरसीटीसी ने अब अपने पोर्टल पर आधार नंबर अपलोड करने की सुविधा भी दे दी है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि ऑनलाइन टिकट के लिए आधार अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन बिना आधार कार्ड की सूचना दिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग में हर व्यक्ति एक महीने में छठ टिकट बुक करा सकता है।
ऐसे अपडेट करें अपना आधार नंबर

  • आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आधार अपलोड या अपडेट करने के लिए माय प्रोफाइल कैटेगरी में जाएओं। यहां आधार केवाईसी पर क्लिक करें।
  • वेरिफिकेशन के दौरान आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है। ओटीपी को वेबसाइट पर दर्ज करने पर आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो जाता है।