अब Whatsapp को चुनौती देगा paytm, इनबॉक्‍स में होंगे चैट के फीचर्स - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Friday, November 3, 2017

अब Whatsapp को चुनौती देगा paytm, इनबॉक्‍स में होंगे चैट के फीचर्स - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

अब Whatsapp को चुनौती देगा paytm

वाट्सएप की तर्ज पर अब लोग शुक्रवार से पेटीएम इनबॉक्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। जिसमें उन्हें ग्रुप बनाने, चैट करने, लोकेशन भेजने, फोटो, ऑडियो-वीडियो भेजने या मंगाने व स्टोर करने की सुविधा मिलेगी।
पेटीएम के इस नये अवतार के जरिए लोगों को अनुरोध करने, नोटिफिकेशन सहित ऐसे तमाम नये फीचर्स भी मिलने वाले हैं, जो पैसे के लेन-देन को और अधिक आसान बना देंगे।
पेटीएम अधिकारियों के मुताबिक, कंपनी अपने 27 लाख यूजर्स और 50 लाख मर्चेट को यह सुविधा शुक्रवार से उपलब्ध कराने जा रही है। जिसे कॉरपोरेट जगत के लोग सीधे तौर पर वाट्सएप के लिए कड़ी चुनौती मान रहे हैं।
लोगों की वाट्सएप से निर्भरता भी समाप्त होने की बात कही जा रही है। जो देश के डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है।
पिछले वर्ष नवंबर में जब नोटबंदी हुई थी, तब पेटीएम देशवासियों के लिए दोस्त बनकर सामने आया। दो माह तक पेटीएम का देशवासियों ने भरपूर इस्तेमाल किया।
इसी का नतीजा है कि आज कंपनी के पास 27 करोड़ यूजर्स है और देशभर में छोटे-बड़े 50 लाख मर्चेट अपना भरोसा जता रहे हैं।
पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपक अबॉट ने बताया कि भुगतान करने के लिए लोग एक दूसरे से बातचीत भी करना चाहते हैं। इससे अपने ग्राहकों के साथ ज्यादा मजबूत रिश्ता बनाने में मदद मिलेगी।
पेटीएम इनबॉक्स एंड्रॉयड पर उपलब्ध है और आइओएस पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
-विजय शेखर शर्मा, पेटीएम फांउडर एंड सीईओ