Jio का एक साल पूरा, अंबानी ने कहा- नई तकनीक के लिए तैयार है भारत - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Thursday, September 7, 2017

Jio का एक साल पूरा, अंबानी ने कहा- नई तकनीक के लिए तैयार है भारत - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

Jio का एक साल पूरा, अंबानी ने कहा- नई तकनीक के लिए तैयार है भारत - सौरभ कुमार श्रीवास्तव


रिलायंस जियो की सेवा शुरू हुए सालभर हो चुके हैं। इस दौरान जियो से जुड़ने वाले ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक साल पूरा होने पर कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियो की सेवा ने इस भ्रम को तोड़ दिया कि भारत आधुनिक तकनीक के लिए तैयार नहीं है। यह बात उनके लिए सबसे ज्यादा संतुष्टि देने वाली है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी ने कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में कहा है कि पिछले एक साल में रिलायंस जियो ने न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में कई रिकॉर्ड बनाये और 13 करोड़ ग्राहक जुटा लिये। कंपनी ने पिछले साल पांच सितंबर को मोबाइल सेवा शुरू की थी और 90 दिनों के लिए 4जी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मुफ्त दी थी। दूसरी कई सेवाओं के साथ रोमिंग चार्ज भी नहीं था।
जियो ने जोड़े रिकॉर्डतोड़ ग्राहक -
जियो की सेवा शुरू होने के साथ ही भारत में टेलिकॉम उपभोक्ताओं की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। पिछले साल अक्टूबर में देश में कुल ग्राहकों की संख्या 110 करोड़ हो गई। एक महीने में ही 2.90 करोड़ नए ग्राहक जुड़ना रिकॉर्ड था। इनमें से 1.96 करोड़ ग्राहक जियो ने ही जुटाए।
डेटा इस्तेमाल में भी जियो यूजर सबसे आगे -
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जियो की सेवा लॉन्च होने से पहले देश में उपभोक्ता हर महीने 20 करोड़ जीबी डेटा का उपयोग करते थे। सेवा लॉन्च होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 150 जीबी मासिक हो गया है। इसमें रिलायंस जियो के ग्राहकों द्वारा 125 करोड़ जीबी डाटा इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही डाटा खपत के मामले में भारत 155वें स्थान से छलांग लगाकर पहले स्थान पर पहुंच गया। रिलायंस जियो दुनिया की पहली कंपनी बन गई जिसके नेटवर्क पर मासिक डाटा उपयोग 100 करोड़ जीबी से ज्यादा हो गया।