कार चार्जर से फोन चार्ज करते समय इन बातों का रखें ध्यान - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Thursday, September 7, 2017

कार चार्जर से फोन चार्ज करते समय इन बातों का रखें ध्यान - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

कार चार्जर से फोन चार्ज करते समय इन बातों का रखें ध्यान - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

स्मार्टफोन आज जिंदगी की जरूरत बन गया है। काम छोटा हो या बड़ा, कहीं न कहीं स्मार्टफोन का कनेक्शन उससे जुड़ हा जाता है। ऐसे में बैटरी का पॉवरफुल होना भी जरूरी है। मगर इस मोर्चे पर यूजर्स को जरूर परेशान होना पड़ता है। क्योंकि बैटरी लाइफ कम होने से उसे बार-बार चार्ज करना पड़ता है।
यह समस्या तब ज्यादा बढ़ जाती है, जब हम कार से बाहर सफर कर रहे हों। ऐसे में कार चार्जर से फोन चार्ज करने में अक्सर कई बार हम गलतियां कर बैठते हैं। इससे चार्जिंग का वक्त बढ़ जाता है और बैटरी को भी नुकसान हो सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं,जिन्हें अपनाकर आप फोन की बैटरी का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।
संभलकर करें फोन का इस्तेमाल -
अगर आप कार में स्मार्टफोन को यूज करते समय चार्ज कर रहे हैं तो बैटरी चार्ज होने में ज्यादा समय लगेगा। चार्जिंग के अलावा जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर लगातार काम कर रहे होते हैं। इसके चलते जितना फोन चार्ज होता है, उतनी ही बैटरी साथ-साथ खर्च होती जाती है।
जरुरत हो तभी करें फोन चार्ज -
ध्यान रहे कि कार चार्जर से रोजाना फोन को चार्ज न करें। इससे फोन की बैटरी प्रभावित होती है। अगर आप कार चार्जर से फोन चार्ज करते हैं, तो जैसे ही फोन चार्ज हो जाए उसे चार्जिंग से हटा दें। कार चार्जर की क्वालिटी पर ध्यान देना बेहद जरुरी है। फोन को चार्ज करने के लिए सही चार्जर का इस्तेमाल करें।
जल्दी चार्जिंग के लिए ये काम जरुरी -
जल्दी चार्ज करने के लिए फोन को स्विच ऑफ कर चार्ज करें। इससे फोन में बैटरी की खपत कम होगी और फोन भी जल्द चार्ज हो जाएगा।