अब अपनों तक जाएगी आपकी लोकेशन लाइव, व्हाट्सऐप का नया फीचर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Tuesday, October 24, 2017

अब अपनों तक जाएगी आपकी लोकेशन लाइव, व्हाट्सऐप का नया फीचर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

cool-apps-whatsapp-adds-new-live-location-sharing-feature-for-android-and-ios-platform

यूजर्स को नए अनुभव देने के इरादे से इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप नए फीचर्स लाता है। ऐसे में यूजर्स के लिए लाइव लोकेशन शेयरिंग जारी किया गया है।
इसके तहत यूजर्स अपने दोस्त या परिजन को अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं, जिससे उन्हें यह पता चलता रहेगा कि आप रियल टाइम में कहां हैं। इस अपडेट को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया गया है।
ऐसा है व्हाट्सऐप का नया फीचर-
यूजर्स इसके जरिए अपनी लाइव लोकेशन को 15 मिनट, 1 घंटे या 8 घंटे के लिए शेयर कर पाएंगे। जितना समय आप सेलेक्ट करेंगे उतने वक्त के लिए आपके दोस्त या परिजन के पास आपकी लाइव लोकेशन की जानकारी पहुंचती रहेगी। अगर आप इसके बाद भी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं।
ऐसे करें नए फीचर का इस्तेमाल-
- इसके लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सऐप अपडेट करना होगा।

- इसके बाद व्हाट्सऐप को ओपन करें। यहां आपको व्हाट्सऐप चैट में Attach आइकन पर क्लिक करना होगा।
- यहां लोकेशन शेयर करते हुए आपसे समय सीमा पूछी जाएगी। आप अपने मुताबिक 15 मिनट, 1 घंटा और 8 घंटे में से चुनाव कर सकते हैं। इसके बाद ये फीचर उतने वक्त के लिए एक्टिव हो जाएगा।
नए इमोजी किए थे लॉन्च-
इससे पहले कंपनी ने चैटिंग के अनुभव को दोगुना करने के लिए नए इमोजी लॉन्च किए थे। फिलहाल ये इमोजी एंड्रॉयड बीटा एप के लेटेस्ट वर्जन 2.17.363 में उपलब्ध है। जल्द ही इन्हें सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
ऐसा माना जा रहा है की व्हाट्सऐप के यह नए इमोजी एप्पल इमोजी से मिलते-जुलते हैं। इमोजीपीडिया के मुताबिक, "गौर करने वाली बात है कि अभी नए इमोजी सेट बीटा चरण में हैं और इन इमोजी में आम यूजर के लिए जारी किए जाने से पहले बदलाव होने की उम्मीद है।''