iPhone X के लिए Apple ने पेज किया लाइव, इस तारीख से शुरू होगी प्री-बुकिंग - सौरभ कुमार श्रीवास्तव - Expert Hindi News

Hot

Tuesday, October 24, 2017

iPhone X के लिए Apple ने पेज किया लाइव, इस तारीख से शुरू होगी प्री-बुकिंग - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

tech-apple-iphone-purchase-page-goes-live-pre-booking-from-28-october

सितंबर में अपने नए आईफोन लॉन्च करने के बाद अब ऐपल ने भारत में अपने आईफोन एक्स की बिक्री के लिए पेज लाइव कर दिया है। हालांकि, इस पेज पर फोन के लिए प्री-बुकिंग 27 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि बिक्री 3 नवंबर से होगी।
iPhone X की कीमत:
इस फोन के 64 जीबी वैरिएंट की कीमत करीब 89,000 रुपए हो सकती है। वहीं, इसके 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,05,000 रुपए होने की उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनी ने iPhone X की एक्सेसरीज भी पेश की थी। इसके लैदर और सिलिकॉम केस की कीमत 3,500 रुपए है। जबकि लैदर फोलियो केस की कीमत 8,600 रुपए है। नए आईफोन के लिए लाइटनिंग डोक्स 4,700 रुपए में उपलब्ध होंगे।
iPhone X के फीचर्स:
इस फोन में 5.8 इंच का एज-टू-एज OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2436×1125 है। साथ ही पिक्सल डेनसिटी 458ppi है। यह फोन M11 मोशन को-प्रोसेसर के साथ A11 बायोनिक 64-बिट चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर f/1.8 अपर्चर और वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है। इसके रियर कैमरे के साथ क्वाड-एलईडी ट्रूटोन फ्लैश दिया गया है। इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर, पोट्रेट मोड और नए पोट्रेट लाइटनिंग फीचर से लैस है।